Today is "Engineers Day" It is also known as Engineer's Day. Engineers have a big role in the development of the country. Nothing can happen without engineers from disaster to construction. Engineers Day is celebrated every year on 15 September on the occasion of the birth anniversary of Bharat Ratna Sir Dr. Mokshagundam Visvesvaraya Visvesvaraya is an example for engineers all over the world. Mokshagundam Visvesvaraya was born on 15 September 1861 in Mysore. Visvesvaraya was an Indian civil engineer, scholar and politician.
आज "इंजीनियर्स डे" है इसे अभियंता दिवस भी कहा जाता है। देश के विकास में इंजीनियर्स का बहुत बड़ा रोल है। आपदा से लेकर निर्माण तक इंजीनियर्स के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। भारत रत्न सर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) की जयंती के मौके पर हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) पूरी दुनिया के इंजीनियर्स के लिए मिसाल हैं.मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म मैसूर में 15 सितम्बर 1861 को हुआ था। विश्वेश्वरैया भारतीय सिविल इंजीनियर, विद्वान और राजनेता थे।
#EngineersDay2020 #MVisvesvaraya